Home » मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर आतिशी का बड़ा दवा, कहा ईडी कस्टडी में केजरीवाल की जान को खतरा
दिल्ली-एनसीआर देश

मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर आतिशी का बड़ा दवा, कहा ईडी कस्टडी में केजरीवाल की जान को खतरा

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल रात प्रवर्तन निदेशालय की टीम में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर बनी हुई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि देश में पहला मौका है जब सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया हो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास जेड प्लस सिक्योरिटी कवर है। मगर अब वह केंद्र सरकार की प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में है। ऐसे में मुख्यमंत्री की सुरक्षा की चिंता बनी हुई है। आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी लिखा कि हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी पर हमने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की है।