Home » सवा करोड़ रुपये की शराब जब्त, एक आरोपी को गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

सवा करोड़ रुपये की शराब जब्त, एक आरोपी को गिरफ्तार

आगर । लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस प्रशासन को आगर जिले के सुसनेर में मादक पदार्थ के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही करीब सवा करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सुसनेर थाना पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सोयत से सुसनेर आ रहा कंटेनर को जांच के लिए डाक बंगला चौराहा, आगर- सुसनेर रोड पर नाकाबंदी कर रोका गया। चालक जगदीश निवासी राजस्थान बताया जा रहा है।
वह कंटनेर में भरी अवैध अंग्रेजी शराब के विक्रय और परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।  उक्त शराब के विक्रय और परिवहन के संबंध में जांच जारी है।

Search

Archives