दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। अरविंद केजरीवाल की होली अब ईडी की कस्टडी में बीतेगी। ईडी 28 मार्च को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश करेगी।
ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री होने का लाभ उठाते हुए धन शोधन में आप का सहयोग किया। आप अपराध से अर्जित आय की प्रमुख लाभार्थी है। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने सच्चाई नहीं बताया या सही तथ्य नहीं दिए। ईडी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल रिश्वत लेकर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीति तैयार करने की साजिश में शामिल थे। ईडी ने आप पार्टी का सरगना बताया।
इस बीच अरविंद केजरीवाल को हर दिन परिवार से मिलने की इजाजत मिली है। केजरीवाल हर दिन पत्नी सुनीता से मिल सकेंगे। केजरीवाल को घर का खाना खाने की इजाजत दी गई है। केजरीवाल से उनके वकील 1 घंटे मिल सकेंगे। सीसीटीवी की निगरानी में केजरीवाल से पूछताछ होगी। ईडी की टीम सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ करेगी। केजरीवाल से पूछताछ की फुटेज सुरक्षित रखी जाएगी। केजरीवाल को डॉक्टर्स के मुताबिक खाना दिया जाएगा।