Home » सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
कोरबा

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

कोरबा।  सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाली एक महिला को मानिकपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मानिकपुर पुलिस के कब्जे में आई साजदा बेगम बुधवारी इलाके की रहने वाली है। उस पर कई महिलाओं से छल-कपट करने और रकम डकारने का आरोप है। कोरबा के मुड़ापार वार्ड की महिलाओं को उसने सरकारी योजना से लाभ दिलाने का झांसा दिया। अधिकारियों से अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर वह इस तरह से शिकार फंसाया करती थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिला साजदा बेगम मुड़ापार की रहने वाली है, महतारी वंदना योजना के अलावा कई सरकारी योजनाओं के नाम पर लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाती थी। कई लोग साजदा बेगम की झांसे में आकर पैसा देकर ठगी का शिकार हो गए, जिनकी शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई । पूछताछ में  महिला ने अपना गुनाह स्वीकार किया है।