Home » समोसा बेचने वाला अजय उतरा चुनावी मैदान में, जानें क्या कहा…
छत्तीसगढ़

समोसा बेचने वाला अजय उतरा चुनावी मैदान में, जानें क्या कहा…

राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना का प्रकाशन गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन फार्म खरीदने के लिए कवर्धा से समोसा बेचने वाले अजय पाली पहुंचे।

अजय पाली सबसे पहले नामांकन फार्म खरीद कर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि वे चुनाव जीत जाते हैं तो सबसे पहले कवर्धा जिले में रेल सुविधा के प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जनता के मुद्दों को भी संसद तक लेकर जाएंगे और जनता के छोटे-मोटे सभी काम पूरे होंगे।

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। राजनांदगांव से अजय पाली ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। अजय पाली समोसा बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं।

अजय पाली ने बताया कि गरीब और मजबूर तबके के वर्ग के लोगों को अपना काम करवाने के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे वह बेहद आहत हैं। वहीं, नेताओं के चिकनी-चुपड़ी बातों और वादों से परेशान होकर वह चुनावी रण में कूदे हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने की भी बात कही है। वहीं, पोस्टर और बड़े खर्चे वाला चुनाव न लड़कर घर-घर जाकर वोट के लिए अपील करने की बात कही है।

उसने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मुद्दे को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो कवर्धा में रेल सुविधा सहित अन्य सुविधाओं का विकास उनके द्वारा किया जाएगा।

Search

Archives