Home » खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन, मशीन सहित विस्फोटक सामग्री बरामद
राजस्थान

खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन, मशीन सहित विस्फोटक सामग्री बरामद

धौलपुर । सरमथुरा थाना क्षेत्र के बंध पुरा खनन इलाके में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो ट्रैक्टर, दो कंप्रेसर समेत भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है।अवैध खनन करते हुए 2 माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में खनन माफियाओं के विरूद्ध आपरेशन अरावली अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर खनन माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज रही है। उन्होंने बताया गुरुवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के बंधपुरा लाल के पत्थर खनन एरिया में माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर खनन माफिया 45 वर्षीय लाल सिंह  निवासी बसंतपुरा एवं 21 वर्षीय हरिकेश मीणा निवासी डोमई को घेराबंदी कर दबोच लिया।

खनन माफियाओं के कब्जे से दो ट्रैक्टर, दो कंप्रेसर मशीन, ड्रिल मशीन के साथ भारी तादाद में खनन करने के उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री को भी बरामद किया है।

मौके से पुलिस ने 95 मीटर लालबत्ती, 35 गुल्ला जिलेटिन छड़,10 डोटनेटर को जब्त किया है। अचानक की गई कार्रवाई से खनन माफिया जंगल में कूद कर फरार हो गए। गिरफ्तार शुदा खनन माफिया लाल सिंह मीणा एवं हरिकेश मीणा के खिलाफ धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व 30,33 वन अधिनियम एवं 286 आईपीसी में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया पुलिस की कार्रवाई को देख कुछ खनन माफिया जंगल में कूद कर फरार हो गए हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम पीछा कर दबिश दे रही है। उन्होंने बताया आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। फरार खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Search

Archives