सागर में रहली थाना क्षेत्र के पटना बुजुर्ग का रहने वाला सोमेश (15) पिता गिरीश पांडे होली के दिन शाम चार बजे घर से ढहरा हनुमान मंदिर जाने की कहकर निकला। लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपने आसपास रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने इस मामले में बताया, युवक की गुमशुदगी रहली थाना में दर्ज थी। वहीं, नदी में उस युवक का शव मिला है। जेब में सुसाइड नोट भी मिला है, शव का पीएम कराया गया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि हम लोगों का जमीन विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। मृतक सोमेश के दोस्त एवं जिनसे विवाद चल रहा है, उस पक्ष के कुछ लड़के मृतक सोमेश के दोस्तों के भी साथ पढ़ते थे। हो सकता है कि उस पक्ष ने दोस्तों के बहाने बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया हो।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। लड़के के जेब से मोबाइल, सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबी पुलिस को बरामद हुई है। टू व्हीलर गाड़ी घटना स्थल से काफी दूर रखी हुई मिली। नदी का जलस्तर कम होने के बाद भी आखिर नदी में नौजवान कैसे डूब गया, यह जांच का विषय है। पुलिस को जो सोसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें लिखा है…मेरे अंदर डेविल की आत्मा है, अगर मैं नहीं मरा तो वो मेरे पूरे घर को मार देगी। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।