अनूपपुर जिले में अमरकंटक से लगे जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिए करंट के तार बिछा रखे थे। एक युवक इसकी चपेट में आ गया। वह गंभीर झुलस गया है। अस्पताल में उपचार जारी है। वन विभाग ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र अमरकंटक के दमगढ बीट के फर्रीसेमर के जंगल में शिकारियों ने जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल के अंदर जीआई तार से करंट फैलाया था। इसकी चपेट में आने से फर्रीसेमर निवासी 29 वर्षीय धनसिंह पिता अजरू सिंह बैगा घायल हो गया।
वह लकड़ी लेकर गांव से पगडंडी के रास्ते पोंडकी की ओर जा रहा था। उसी समय जंगल के अंदर कक्ष क्रमांक पीएफ 219 में करंट की चपेट में आ गया। उसे अमरकंटक में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है ।
घटना के पश्चात इस मामले में वन विभाग ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई की और करंट बिछाने वाले दो आरोपियों सिद्धू सिंह गोंड और कृष्णा पिता रामलाल चौधरी, दोनों निवासी हर्राटोला थाना अमरकंटक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में तीन अन्य आरोपी भी शामिल थे, जो फरार बताए जा रहे हैं।