Home » न्यायधानी में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

न्यायधानी में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। घटना जिस स्थान पर हुई थी, वहां हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जबरदस्ती नाबालिग को कैसे ले जाया जा सकता है? सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने का प्रमुख कारण लव, सेक्स और धोखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी बाई स्कूल के पास नारियल कोठी का है। यहां 26 मार्च को नाबालिग दुकान से काम समाप्त कर रात 9.30 बजे घर लौट रही थी। तभी महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास तीन युवक बाइक में पहुंचे और नाबालिग को बूटापारा जंगल के खाली मैदान में ले गए, जहां गैंगरेप किया। नाबालिग को एक आरोपी ने रात भर घर में अपने साथ रखा और दुष्कर्म किया। सुबह नाबालिग ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने देवरीखुर्द निवासी ओम अहिरवार, रोहित नायक और दर्रीघाट निवासी श्याम नायक उर्फ सोनू नायक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नाबालिग को महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास जबरदस्ती अपहरण कर बाइक में बैठाकर बुटापारा जंगल के खाली मैदान में ले गए। जहां तीनों ने बारी बारी से जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग को रोहित नायक के घर ले जाकर छोड़ दिया। रात्रि लगभग 1.30 बजे रोहित ने पीड़िता के साथ पुनः दुष्कर्म किया। सुबह रोहित नायक ने नाबालिग को महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास छोड़ दिया और मौके से भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त कर लिया गया है।