चांपा- जांजगीर। जिले की प्रतिष्ठित मनका दाई मंदिर में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को उड़िसा से गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी हनुमान राठौर निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 15 और 16 मार्च की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर से दान पेटी के अंदर रखे नगदी रकम लगभग एक लाख एवं चांदी का लोटा व डालडा करधन की चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। जानकारी के आधार पर संदेहियों के बरगढ़ उड़िसा में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने मेघु बिसर निवासी बोंदा थाना बरहामुड़ा जिला बरगढ़ उड़ीसा, शिव लाल बेहरा निवासी ग्राम सिरगिट्टी थाना बरपाली जिला बरगढ़ उड़ीसा, मनोरंजन सेठ निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ उड़ीसा, कीर्ति पंचभया निवासी ग्राम तुरा वार्ड 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ उड़िसा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो नग बाइक, 4 नकाब और 50, 700 रूपए बरामद किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के दो आरोपी अभी भी फरार है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पारस पटेल, सउनि राम प्रसाद बघेल, प्रधार आरक्षक मनोज तिग्गा, विवेक सिंह आर गिरीश सायबर सेल एवं थाना जांजगीर से प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राज कुमार चंद्रा, आर विरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।