Home » बच्चे के गले का ऑपरेशन कर मछली को निकाला गया बाहर
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

बच्चे के गले का ऑपरेशन कर मछली को निकाला गया बाहर

जांजगीर चांपा ।  ग्राम करुमहू में तालाब में नहाते समय समीर सिंह गोंड़ 14 साल के बच्चे के गले में जिंदा मछली जा फंसी, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया। जहां मछली निकालने का प्रायस डॉक्टरों के द्वारा किया गया, मगर मछली को बाहर नहीं निकाल सके। वहीं बच्चे की हालत खराब होता देखा बिलासपुर रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक समीर सिंह गोंड़ अपने अन्य दोस्तों के साथ स्कूल से आने के बाद तालाब में नहाने गया था। तभी अचानक समीर के मुह के अंदर एक जिंदा मछली गले में जा फंसी जिससे समीर की हालत बिगड़ गई।

बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया था। बिलासपुर के लाइफ केयर अस्पताल में बच्चे के गले का ऑपरेशन कर तीन इंच की मछली को बाहर निकाला गया है। जहां बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Search

Archives