Home » चर्च के गार्डन में टंकी के अंदर गिरा अहिराज, बाल-बाल बचे लोग, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु
छत्तीसगढ़

चर्च के गार्डन में टंकी के अंदर गिरा अहिराज, बाल-बाल बचे लोग, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु

कोरबा। जिले के मिशन रोड में बने चर्च के गार्डन में उस समय लोगों की भीड़ लग गई, जब गार्डन के बीच बनी टंकी में गिरे अहिराज सांप पर लोगों की नज़र पड़ी। तभी अचानक टंकी का एक हिस्सा टूट गया और लोग टंकी में गिरते गिरते बच गए। लोगों ने बड़ी दुर्घटना की आशंका को भांपते हुए इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। सारथी बिना देर किए मिशन रोड चर्च पहुंचे और भीड़ को दूर रहने कहा। जितेन्द्र सारथी सीढ़ी की मदद से टंकी में उतरे और बड़ी सावधानी से अहिराज सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित डिब्बे में बंद किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। कुछ समय बाद अहिराज को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया पहले के अपेक्षा अब लोगों में काफ़ी जागरुकता आई हैं जहां पहले सांप को देखते ही मार देते थे, वहीं अब उसको बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते तत्काल रेस्क्यु टीम को जानकारी देते हैं। वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा का हेल्प लाईन नंबर जारी किया गया है। संपर्क नंबर 8817534455, 7999622151 पर सूचना दे सकते हैं।