बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ उपजेल में गैंगवार के बाद अब बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार से जेल प्रशासन की पोल खुल गई है। होली के त्योहार से पहले दो गुट के कैदियों ने चम्मच और छड़ को घिसकर हथियारों की तरह इस्तेमाल कर एक-दूसरे पर हमला किया।
होली के त्योहार से पहले हुई मारपीट में घायल कैदियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें, जिन दो गुटों में गैंगवार हुआ उनके गैंग में रायपुर, कवर्धा और कोरबा बदमाश भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर चम्मच और छड़ को घिसकर हथियार बनाया गया था। इन्हीं हथियारों से विवाद के दौरान एक-दूसरे पक्ष पर हमला किया। हालांकि जेल अधीक्षक ने मामूली विवाद बताकर मामले को दबाने की कोशिश की है, लेकिन, जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर पूरा सच सामने आया।