पचपेड़ी। ग्राम ओखर में बीती रात अज्ञात चोरों ने गतवा तालाब के समीप स्थित संगमरमर पत्थर से निर्मित शिवलिंग की चोरी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर में बीती रात चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली। वार्ड नंबर 19 बस्ती के भीतर गतवा तालाब के तट पर गतेश्वर महादेव का मंदिर है। जोकि लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के गुहलेद साहू ने जब सुबह 4 बजे नहाने के बाद पूजा करने के लिए पहुंचे तो काले ग्रेनाइट से बनी जलहरी के उपर संगमरमर का शिवलिंग गायब है। उन्होंने घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीएसपी उदयन बेहर मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत, पचपेड़ी थाना प्रभारी ओपी कुर्रे, फारेंसिंक टीम और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की खुदाई के दौरान काले ग्रेनाइट की जलहरी मिली थी। जलहरी के उपर शिवलिंग को 1947 में भारत आजाद होने के बाद स्वर्गीय कपिलनाथ पांडेय ने मध्यप्रदेश के भेड़घाट से बिलासपुर तक ट्रेन से लाया था। साधन के अभाव में बिलासपुर से पैदल ही गांव लाकर शिवलिंग की स्थापना की। पुन्नी मास फरवरी में 5 वर्षो से ग्राम ओखर में मेला का आयोजन किया जा रहा है। गतेश्वर नाथ की पूजा के साथ ही मेले की शुरूआत होती है।
शिवलिंग का बढ़ रहा आकार और रंग
गांव में रहने वाले शिक्षक काशीराम रजक ने बताया कि गतेश्वर नाथ शिवलिंग का आकार धीरे धीरे बढ़ रहा है। साल में तीन बार अपना रंग भी बदलता है। यहां सुबह शाम पूजा अर्चना होती रही है।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब
मंदिर में गांव के लोगें ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, जो बीते माह बंदर के कूदने से खराब हो गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि चोरों ने ग्रेनाइट की जलहरी को भी किसी नुकीले हथियार से उखाड़ने का प्रयास किया है। सफल नहीं होने पर संगमरमर के शिवलिंग को ही ग्रेनाइट समझकर अपने साथ ले गए।
संदेही सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 1.40 बजे के आसपास बाइक सवार दो लोग दिखाई दे रहे हैं। वे टोपी पहन रखे हैं और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि शिवलिंग की चोरी में इनका ही हाथ हो सकता है।