चंडीगढ़। गोल्फ के खेल के इतिहास में देश में यह पहली बार होने जा रहा है जब पिता और पुत्र एक साथ बड़े गोल्फ टूर्नामेंट में गोल्फ कोर्स पर खेलते हुए नजर आएंगे।
विदेशी गोल्फर्स में श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन, बांग्लादेश के जमाल हुसैन और बबल हुसैन, एंडोरा के केविन स्टीव रिगेल, अमेरिका के वरुण चोपड़ा सहित पीजीटीआई क्वालिफांइग स्कूल विजेता चिली के मितियास डोमिनगुऐज, नेपाल के सुभाष तमांग, ईटली के मिशेल ओरटोलानी और चेक गणराज्य के स्टीपन हिस्सा लेंगे। वहीं अमेच्योर में हरजय मिल्खा सिंह के साथ दो अन्य एमेच्योर खिलाड़़ी अयान गुप्ता और राम सिंह मान चंडीगढ़ से हैं वह भी खेलेंगे।
0 जिंदगी का सबसे बड़ा दिन
बेटे के साथ खेलने के बारे में जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा यादगार वाला और स्पेशल रहने वाला है। पहली बार मैं अपने बेटे के साथ एक ही टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रहा हूं। मैं उस पल के लिए बेहद उत्साहित हूं। वहीं उन्होंने यह भी कहा हम दोनों अलग-अलग समय पर स्टार्ट लेंगे क्योंकि एक साथ स्टार्ट लेंगे तो मेरी उपस्थिति में वह काफी नर्वस होगा, जो मैं देखना नहीं चाहता। जीव ने कहा कि मैंने गोल्फ खेलना 9 वर्ष की उम्र से किया था और बेटे हरजय ने 7 वर्ष की उम्र से ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। यूरोप में यूएस किड्स टूर्नामेंट में मैं अपने बेटे का कैडी भी बन चुका हूं।
0 दादा-दादी भी होंगे खुश
जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि मेरे पिता मिल्खा सिंह और मां निर्मल मिल्खा सिंह जोकि अब इस दुनिया में नहीं है वह भी अपने पोते हरजय मिल्खा सिंह को मेरे साथ देश के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते हुए देखकर बहुत खुश होंगे। क्योंकि मेरी मां मेरे बेटे को गोल्फ सीखने के लिए खुद चंडीगढ़ गोल्फ क्लब लेकर जाती थी। इसके बाद बेटे ने भी इस खेल में अपना रुझान दिखाते हुए कड़ी मेहनत की और आज वह बेहतर खेल रहा है।