दुर्ग। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले किंग गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 नाबालिग सहित गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के गर्दन के पीछे ताज का लोगो और इंग्लिश लेटर में किंग लिखा हुआ टैटू बना हुआ है।
लगातार हो रही चोरियों को रोकने और आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक टीम गठित किया था। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी।
इसी दौरान 28-29 मार्च की दरम्यानी रात शिवपारा दुर्ग के सूने मकान में चोरी की घटना हुई। इसके बाद प्रार्थी प्रवीण ने इसकी रिपोर्ट लिखाई। प्रार्थी अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का ताड़ा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के केबल को काटा फिर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात, म्यूजिक सिस्टम एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर व सेटअप बाक्स को चोरी कर ले गये थे।
शिकायत पर दुर्ग थाना में प्रथम सूचना पत्र दर्ज की गई थी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एक व्यक्ति द्वारा लगे कैमरे के तार को काटते एवं कुछ लड़के वहीं उपस्थित होना दिखे । पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में पहले तो बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद युवक अमन जो पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट मामले में चालान हो चुका था, ने बताया कि अपने साथ दीपेश जो अमन का पड़ोसी है और अन्य दो अपचारी बालक के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रार्थी प्रवीण के सूने मकान से सोने के हार, सोने की मांग टीका, सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट, सोने का टॉप्स एवं चांदी का पायजेब, चांदी का करधन, चांदी का लच्छा, चांदी का पायल, चांदी का चेन, चांदी का बिछिया एवं घर में लगे म्यूजिक सिस्टम व घर में लगे कैमरे की डीवीआर एवं सेटअप बॉक्स को चोरी कर छुपाना एवं नकदी को खर्च करना बताये।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किये समान को बरामद किया एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन, आलाजरब को भी जप्त किया गया है। सोने के आभूषण वजनी करीबन 6 तोला, कीमती 3,50,000 रूपए एवं चांदी के आभूषण करीब 2 किग्रा कीमती 1,40,000 रूपए , म्यूजिक सिस्टम कीमती करीबन 5000 रू. सेटअप बाक्स 5000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच एफ डीलक्स कीमती करीबन 75,0000 रू. कुल 5,75,000/- रु. की चोरी गए सामान की बरामदगी की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।