Home » तिरुवनंतपुरम में देसी बम बनाते समय विस्फोट, दो किशोर गंभीर रूप से घायल
देश

तिरुवनंतपुरम में देसी बम बनाते समय विस्फोट, दो किशोर गंभीर रूप से घायल

तिरूवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम में बुधवार को कथित तौर पर देसी बम बनाने के दौरान उसमें विस्फोट से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में एक किशोर की दोनों हथेलियां बुरी तरह से जख्मी हो गईं।

मन्ननथला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इन किशोर के अलावा दो अन्य लोग भी उनके साथ थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारी ने बताया, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं और वे हिरासत में हैं। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह घटना यहां मन्नानथला के पास होराइजन पार्क में शाम 4.30 से पांच बजे के बीच हुई। अधिकारी ने बताया, ये सभी लोग देसी बम बनाकर एक खाली इलाके में परीक्षण करने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई। अधिकारी ने कहा कि चारों की उम्र 17 से 18 साल के बीच है और वे विभिन्न आपराधिक मामलों में भी संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है कि ये चारों किशोर देसी बम क्यों बना रहे थे।