रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत रांवाभाठा बंजारी नगर के पास दो बदमाश को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व चाकू के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश नशीली टेबलेट को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस दौरान थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाश को पकड़ा।
दरअसल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नार्कोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत में दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखे हैं। उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
इस दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस की संयुक्त टीम मुखबीर के बताए जगह पर पहुंची। साथ ही उसके बताए गए दोपहिया वाहन और हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। इस दौरान दोनों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रिक्की उर्फ विकास नायक और मोनू उर्फ रमेश देवदास निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। पुलिस के दोपहिया वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों और चाकू रखा होना पाया।
इस दौरान प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने और बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर आरोपियों ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। साथ ही पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों रिक्की उर्फ विकास नायक 30 साल, साकिन श्रीनगर, थाना खमतराई रायपुर व मोनू उर्फ रमेश देवदास 23 साल साकिन झारखण्ड बस्ती, डब्ल्यूआरएस कालोनी, थाना खमतराई रायपुर को गिरफ्तार कर धारा 44 (ख) नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 236 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, एक नग चाकू और घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है।