Home » विधवा भाभी के सिर पर सब्बल मारकर हत्या…देवर और सास फरार…2 मासूम हुए अनाथ
छत्तीसगढ़

विधवा भाभी के सिर पर सब्बल मारकर हत्या…देवर और सास फरार…2 मासूम हुए अनाथ

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है। देवर ने विवाद के बाद अपनी विधवा भाभी के सिर पर सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी देवर अपनी मां के साथ फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हारडीह निवासी आंगनबाड़ी सहायिका धनेश्वरी वैष्णव पति स्वर्गीय राहुल वैष्णव 35 वर्ष बीती शाम बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसका देवर लाला वैष्णव और सास प्रमिला वैष्णव मकान बनाने की बात को लेकर विवाद करने लगे। जहां आसपास के लोगों को समझाईश के बाद सभी घर वापस लौटे, लेकिन कुछ देर बाद धनेश्वरी के दोनों बच्चे दौड़ते हुए मोहल्ले में भाग रहे थे। बच्चों ने बताया कि चाचा ने सब्बल निकालकर उनकी मां को मार दिया है। मां जमीन पर गिर गई है और खून निकल रहा है। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि धनेश्वरी फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी । महिला को डॉयल 112 की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ंने मृत घोषित कर दिया। बच्चों ने बताया कि घटना के बाद लाला वैष्णव और प्रमिला वैष्णव बाइक से भाग गए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।