तरैया (सारण)। कहते हैं कि पहले प्यार को भुला पाना आसान नहीं होता है। सारण के एक मंदिर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक नवविवाहिता शादी के बाद भी अपने पहले प्रेमी को भूल नहीं पाई। अपने प्रेम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए वह अपने प्रेमी संग फरार होने की फिराक में थी लेकिन इसी बीच उसका पति मौके पर पहुंच गया।
नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ एक कार में सवार होकर फरार होने वाली थी। हालांकि पति ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी और प्रेमी को थाने लेकर चली गई।
पीड़ित पति मशरक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी शादी इसी साल 11 मार्च को हिंदू रीति-रिवाज के साथ तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था।
पीड़ित ने घटना के बारे में क्या बताया?
पीड़ित पति ने बताया कि शादी के बाद रोजी-रोटी के लिए वह बाहर जाने वाला था। इसी बीच उसकी पत्नी ने उससे बोली कि मैं अपनी मां से मिलना चाहती हूं, मायके घुमा दीजिए।
मंदिर के पास उतरी और…
पीड़ित पति ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह अपनी स्कॉर्पियो से वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। इसी बीच तरैया बाजार पहुंचते ही वह बोली की मंदिर में पूजा करना है। पूजा करने के बाद वह दुकान से कुछ सामान लेने साथ गई। जैसे ही वह वहां से मिठाई लेने गए, उनकी पत्नी दौड़कर एक कार में बैठ गई। पीड़ित ने आगे बताया कि जब उसने देखा कि उनकी पत्नी किसी और के साथ जा रही थी, तो वे दौड़कर गाड़ी का चाबी निकाल लिए। उसके बाद हो हल्ला होने पर बाजारवासियों की भीड़ लग गई।
बहरहाल अब देखना यह है कि 26 दिन की नवविवाहिता अपने पति के साथ जाती है या अपने प्रेमी के साथ। पुलिस इसमें क्या कार्रवाई करती है। पुलिस महिला के मायके वालों को सूचित की है।