Home » पचपेड़ी में वृद्ध महिला की मिली अधजली लाश, खेत की सफाई करते समय झुलसने की आशंका
छत्तीसगढ़

पचपेड़ी में वृद्ध महिला की मिली अधजली लाश, खेत की सफाई करते समय झुलसने की आशंका

मस्तूरी। पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सेमराडीह निवासी वृद्ध पांचों बाई पति अक्तूराम केंवट 65 की लाश सुबह 11.30 बजे खेत में अधजली हालत में मिली है। इसकी सूचना मिलते ही परिजन उसे लेकर मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला सुबह घर से सखरीनार खेत में साफ सफाई करने गई थी, जहां सूखे पत्तों में आग लगाते ही आग तेज हो गई। वृद्ध महिला आग की चपेट में आ गई। महिला का हाथ, पैर और शरीर का अन्य हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।