कोरबा। शनिवार की सुबह करीब 8ः30 बजे निहारिका मार्ग में बीच सड़क पर अचानक दो सांड भिड़ गए। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक वृद्ध को भी उठाकर पटक दिया। वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है। वृद्ध पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन इस तरह की घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
एक समय था जब कुछ महीना पहले सड़क पर विचरण करने वाले मवेशियों खासकर सांडों को निगम अमला उठाकर ले जाता था। सड़क के किनारे भले ही मवेशी मुक्त सड़क का बोर्ड लग गया हो, लेकिन सड़क और गलियां में अभी भी मवेशी घुमते नजर आ रहे हैं। जोकि राह चलते लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं। सड़कों पर जुगाली करते बैठे या विचरण करते मवेशियों के कारण छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। कई दुपहिया वाहन चालक की मवेशियों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। समस्या बढ़ रही है, किंतु निराकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
सरकार बदलने के साथ ही गौठान योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई है। मवेशी पहले भी सड़कों पर थे और अभी भी सड़कों पर हैं, फिर इनका सरकार बदलने से क्या वास्ता, व्यवस्था नहीं बदलनी चाहिए। कांजी हाउस का भी कोई माई-बाप नहीं है। सब भगवान भरोसे चल रहा है। सब कुछ अंततः पब्लिक को ही सहना पड़ेगा।