राजस्थान। ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिव्या पुलिस जीप में बैठी हुई नजर आ रही है और पुलिस से कह रही हैं कि ‘आप ग्रामीणों को परेशान करने जहां जाएंगे, वहां आपको दिव्या मदेरणा पहले ही मिलेगी। हम आपकी बात नहीं सुनेंगे आपके कमिश्नर से बात करेंगे, क्योकि आपके एएसआई ने बदतमीजी की है। मैंने कहा था एक घंटे के बाद में बागरवास के लिए रवाना हो जाउंगी, अपने बदतमीजी की है, इसलिए आई हूं। हम आपसे कोई बात नहीं करेंगे, आपके कमिश्नर से बात करेंगे। कान खोलकर सुन लेना जब-जब किसान के घर पर डिस्कॉम पहुंचेगी, वहां मैं आपको तैयार मिलूंगी।’
बताया जा रहा है कि मामला जोधपुर के बालरवा गांव का हैं। जहां दिव्या डिस्कॉम टीम को फटकारने पहुंची थी, क्योंकि वह किसानों के कनेक्शन काटने आए थे। दिव्या ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बुरा बर्ताव किया और उनके साथ भी बदतमीजी की। जिसका वीडियो दिव्या ने खुद सोशल मीडिया पर अपलोड किया।