Home » हाथियों का उत्पात लगातार जारी, ग्राम परला में मकान को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीण दहशत में
छत्तीसगढ़

हाथियों का उत्पात लगातार जारी, ग्राम परला में मकान को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीण दहशत में

कोरबा। जिले के ग्राम परला में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथी ने एक बार फिर ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार हाथी ने ग्राम परला में तीसरी बार प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया। हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हाथी ने ग्रामीण सुनील एक्का के घर को निशाना बनाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। साथ ही कड़ी मशक्कत बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। इससे पूर्व हाथी ने राजकुमार गोस्वामी और चंद्रिका प्रसाद साहू के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। परिवार की महिलाओं ने मकान की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी। हाथियों की मौजूदगी से इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत के साये में अपना जीवन गुजार रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।