इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 20 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में शहडोल जिले के एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएमओ और पीड़ित छात्रा एक-दूसरे से पहले से परिचित हैं।
एमआईजी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय सीएमओ को शहडोल जिले से जब रविवार को गिरफ्तार किया गया, तब वह क्रिकेट खेल रहे थे। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएमओ और पीड़ित छात्रा एक-दूसरे से पहले से परिचित हैं। सीएमओ अधिकारी पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उसने 2022 से उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया है।
पीड़िता ने 23 मार्च को पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अधिकारी ने बताया कि इंदौर में नीट की तैयारी कर रही एक पीड़िता ने 23 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।