रायपुर। लोकसभा चुनाव के स्वीप कार्यक्रम के तहत राजधानी रायपुर में अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रायपुर स्मार्ट सिटी और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच मैच खेला गया।
इस प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी ने जीत हासिल की। यह मैच कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में आरडीए के सीईओ प्रतीक जैन ने उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
मतदाता जागरूकता के तहत दूसरा मैच नगर निगम रायपुर और सेनानी की टीम बीच खेला गया। इसमें नगर निगम रायपुर की जीत हुई। सेनानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम की टीम ने 5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच अबरार को चुना गया। वहीं बेस्ट बोलर का खिताब आकाश को दिया गया और बेस्ट बैट्समेंन विनोद पांडे चुने गये।