Home » जेल में बिगड़ी कैदी की तबीयत, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
हरियाणा

जेल में बिगड़ी कैदी की तबीयत, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

भिवानी (हरियाणा) । मंगलवार सुबह  जिला कारागार में बंद एक कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे तत्काल जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैदी ने दम तोड़ दिया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच कराई गई जिसके बाद शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। गांव पुर निवासी 45 वर्षीय उमाशंकर को 15 मई 2023 को न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो साल की कैद और तीन हजार जुर्माना की सजा सुनाई थी।

भिवानी जिला कारागार के बैरक नंबर चार के ब्लाक दो में बंद कैदी उमाशंकर को बुखार आया था। जिसके बाद मंगलवार सुबह अचानक ही उसकी ज्यादा तबीयत बिगड़ गई तो उसे आनन-फानन में जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमाशंकर की मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
न्यायाधीश नेहा यादव की निगरानी में सदर पुलिस के जांच अधिकारी राधेश्याम ने जिला नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतक के भाई देवेंद्र के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।