बिलासपुर। अकलतरा के कालेज में पढ़ रही 21 वर्षीय युवती पांच माह की गर्भवती थी। युवती प्रेमी के साथ गर्भपात कराने ग्राम ससहा में झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंची थी। जहां गर्भपात के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। युवती को सिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकली थी। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कॉलेज छात्रा की मौत का ये पूरा मामला जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय युवती अकलतरा के कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। लड़की का कालेज में पढ़ने वाले दिलीप कश्यप के साथ अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच अवैध संबंध होने के कारण छात्रा प्रेग्नेंट हो गई थी। उसने अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी। युवक की सलाह पर लोकलाज के भय से युवती अबॉर्शन के लिए तैयार हो गई। प्रेमी दिलीप कश्यप ने 6 अप्रैल को अकलतरा बुलाया था। उसने बताया कि उसके चचेरे भाई और भाभी का पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ससहा में क्लीनिक है। जहां उसने अबॉर्शन की बात कर ली है। युवती उसकी बातों में आकर ग्राम ससहा पहुंची, जहां उसे दवाईयों का सेवन कराया गया। दवाई खाते ही युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देख झोलाछाप डॉक्टर और उसकी पत्नी घबरा गए। युवक तत्काल लड़की को लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचा। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन अस्पताल पहंचे। उन्होने बताया कि उनकी बेटी परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वो घर नहीं पहुंची, तब परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल भी किया। उसने गाड़ी पंचर होने की बात कही थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने एक बार फिर मोबाइल पर कॉल किया। जब उसकी हालत गंभीर हुई, तब उन्हें इसकी जानकारी मिली।
सिम्स पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अबॉर्शन के दौरान युवती की मौत होने के बाद मर्ग कायम किया गया है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर के गर्भपात कराने और गलत इलाज से मौत होने की जानकारी दी है।