नईदिल्ली। बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार की अल सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्याद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चेनारी थाना इलाके में एनएच 2 पर हुआ। सभी लोग ट्रैक्टर में सवार होकर कैमूर जिले के भगवानपुर थाना इलाके के उमापुर गांव से औरंगाबाद जिला स्थित महुआधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों का सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार अल सुबह करीब तीन बजे हुआ। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और नेशनल हाइवे के दो अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। चेनारी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान कैमूर जिले के भगवानपुर थाना इलाके में उमापुर गांव निवासी नचकु कहार के पुत्र बंधन कुहार और कुदरा निवासी लालमोहन रावत के बेटे अनिल बारी के रूप में हुई है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी। हादसे के तुरंत बाद ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया।