Home » यौन शोषण की क्लास : कोचिंग की आड़ में दुष्कर्म, खुफिया कैमरे से बनाया लड़कियों का वीडियो
देश मध्यप्रदेश

यौन शोषण की क्लास : कोचिंग की आड़ में दुष्कर्म, खुफिया कैमरे से बनाया लड़कियों का वीडियो

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित कोचिंग क्लास में लड़कियों के यौन शोषण और ब्लैकमेल करने की मामला सामने आया है। अंग्रेजी सीखाने के नाम पर संचालक युवतियों और महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लेता था। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसों की डिमांड करता था। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के मोबाइल से 450 से भी ज्यादा अश्लील वीडियो मिले है।

मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के अस्सी फिट रोड पर विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा था। सेंटर का संचालक संजय पोरवाल (40 वर्ष) निवासी दीनदयाल नगर पर कोचिंग में आने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर चोरी छुपे स्पाई कैमरा से वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके पास से पौने पांच लाख ऐंठ लिए। महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर में छापा मारा गया। पुलिस को सेंटर के एक खुफिया कमरा मिला। कमरे में शराब की बोतल, एक स्पाई कैमरा और आरोपी के मोबाइल से करीब 450 अश्लील वीडियो मिले। साथ ही मौके से 10 मेमोरी, एक पैन ड्राइव, चार यूएसबी, डाटा स्टोर, लैपटॉप व महिलाओं के कपड़े मिले।

अंग्रेजी बोलने और डांस में माहिर

आरोपी को गिरफ्तार कर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी अंग्रेजी बोलने और डांस में माहिर है। इसी का फायदा उठाकर लड़कियों और महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाता था। इसके बाद उनके साथ संबंध बनाकर स्पाई कैमरे से वीडियो बना लेता था। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। महिलाएं बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं करती थी और आरोपी की डिमांड पूरी कर रही थी। इसी का फायदा उठाकर कोचिंग संचालक ने कई महिलाओं और लड़कियों से दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। आरोपी पिछले 10 सालों से इस शर्मनाक कांड को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने अब तक कितनी महिलाओं और युवतियों को जाल में फंसाकर ब्लेकमेल किया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Search

Archives