Home » बस्ती में लगी आग : छह से अधिक मकान जलकर खाक, दो सिलेण्डर भी हुआ ब्लास्ट
मध्यप्रदेश

बस्ती में लगी आग : छह से अधिक मकान जलकर खाक, दो सिलेण्डर भी हुआ ब्लास्ट

देवास की शिवाजी नगर बस्ती में गुरुवार को लगी आग के कारण छह से ज्यादा कच्चे मकान जल गए। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारण दो सिलेण्डर भी ब्लास्ट हुआ है।

शिवाजी नगर की झुग्गी बस्ती के एक झोपड़े में आग लगी। बस्तीवासी उस पर काबू पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के कच्चे मकानों को भी चपटे मे ले लिया। आग में गैस के सिलेण्डर भी विस्फोट के साथ फटे, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छह मकान व घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सुखद पहलू यह रहा कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Search

Archives