Home » पटवारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने 2 आरोपी को दूसरे जिले से किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पटवारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने 2 आरोपी को दूसरे जिले से किया गिरफ्तार

मस्तूरी। थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी में बिनैका के पटवारी राजकमल चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 22 फरवरी को तहसीलदार मस्तूरी के लिखित आदेशानुसार ग्राम बिनैका मौका जांच, नक्शा सुधार हेतु गया था, जहां आरोपियों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौच, मारपीट, धक्कामुक्की की गई। इस दौरान जान से मारने की भी धमकी दी गई।

प्रार्थी पटवारी की लिखित रिपोर्ट पर धारा 186, 332, 353, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। मल्हार चौकी पुलिस ने पामगढ़ कुटरबोर जिला जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी शिव सोनी और अतिबल डहरिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार विष्णु यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक श्याम लाल सोनवानी का सराहनीय योगदान रहा।