Home » परसाभांठा में हादसा : सवारी से भरी ऑटो को ट्रेलर ने मारी ठोकर, घायलों का उपचार जारी
छत्तीसगढ़

परसाभांठा में हादसा : सवारी से भरी ऑटो को ट्रेलर ने मारी ठोकर, घायलों का उपचार जारी

कोरबा। परसाभांठा बालको में सड़क हादसा हुआ है। सवारी से भरी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। हादसे में चालक और सवारी घायल हो गए हैं। घटना शनिवार की शाम लगभग 4 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा से सवारी लेकर ऑटो बालको की ओर आ रहा था। ऑटो में बच्चे भी सवार थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।