Home » सलमान के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स की हुई पहचान, बिश्नोई गैंग से है खास ताल्लुक
देश

सलमान के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स की हुई पहचान, बिश्नोई गैंग से है खास ताल्लुक

दिल्ली। रविवार की सुबह सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी। घटना के बाद से ही कई मशहूर हस्तियां एक्टर का हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचीं। सलमान खान की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है और जांच जारी है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चल रही जांच में एक ताजा अपडेट सामने आई है। गोलियां चलाने वाले दो लोगों में से एक की हुई पहचान हो गई है। पुलिस ने बाइक को भी बरामद कर लिया है। जिस पर शूटर्स आए थे।

इस मामले में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शूटर्स ने बांद्रा इलाके में बाइक छोड़कर आगे का सफर रिक्शे से किया बताया जा रहा है कि शूटर्स महाराष्ट्र से बाहर के हैं। संभावना जताई जा रही है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने इन शूटर्स का इंतजाम किया है। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर में लूणकरण का रहने वाला है। उस पर 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। 2010 से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड तक रंगदारी वसूली कर चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की भी हत्या का आरोप है। 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भागा था। पासपोर्ट में अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था। माना जा रहा है कि वह अभी कनाडा में हैं।

माना जा रहा है कि दोनों संदिग्धों शूटर्स में से एक गुरुग्राम का अपराधी है। वह हरियाणा में कई हत्याओं और डकैतियों के लिए जिम्मेदार है और मार्च में बिजनेस मैन सचिन मुंजाल की हत्या में भी एक संदिग्ध है। गैंगस्टर रोहित गोदारा, जो इस समय में विदेश में रह रहा है, ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है।