Home » यूएमए फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक-एक कर दमकल विभाग की पहुंची 25 गाड़ियां
देश

यूएमए फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक-एक कर दमकल विभाग की पहुंची 25 गाड़ियां

जालंधर (पंजाब)।  सोमवार को जालंधर के लैदर कॉम्पलेक्स स्थित यूएमए फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग से फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फैक्टरी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि एक के बाद एक करके लगभग 25 गाड़ियां बुलानी पड़ी।

आग से फैक्टरी के आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के वक्त फैक्टरी के अंदर काफी कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें फॉयर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार फैक्टरी के ऊपर वाले हिस्से में वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसी की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

फैक्टरी में खेल का सामान बनाया जाता है, जिसके चलते फैक्टरी में भारी मात्रा में रबड़ और अन्य ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हुआ है। इसके कारण ही आग बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की तरफ से पानी के साथ साथ आग बुझाने वाली फोम का भी इस्तेमाल किया गया। पूरी तरह से आग बुझाने की कोशिश जारी है।