Home » सिर पर मिले चोट के निशान, नाक से बहा खून, युवती की हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका
छत्तीसगढ़

सिर पर मिले चोट के निशान, नाक से बहा खून, युवती की हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका

कोरबा । जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका कौन है और कहां की रहने वाली है। इस संबंध में किसी तरह की जानकारी अब तक सामने नही आ सकी है। मृतिका का शव पानी में औंधे मुंह मिला। युवती की लाश को निकालकर जब पलटा गया तो सिर और माथे में चोट के निशान मिले हैं। नाक से खून बह रहा है। पास ही पत्थर पर खून के छिटे दिखाई दे रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या को अंजाम देकर पानी में फेंका गया है। मृतिका के हाथ में एक टेटू बना हुआ है, जिसमें शंकर लिखा हुआ है। बहरहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की शिनाख्त और पीएम के बाद युवती की मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।