Home » लव, सेक्स और धोखा… पहले की दोस्ती फिर किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

लव, सेक्स और धोखा… पहले की दोस्ती फिर किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। लव, सेक्स और धोखा का एक और मामला सामने आया है। शिवरीनारायण थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पहले युवक ने उससे दोस्ती की फिर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रवि साहू निवासी भेसो थाना पामगढ़ द्वारा शादी करने का झांसा देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया गया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, नीलमणी कुसुम, प्रआर विजय निराला, आरक्षक महेंद्र राज मआर मोनिका जोगी का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives