जाजपुर । ओडिशा के जाजपुर में देर रात भीषण हादसा हुआ। पुरी से पश्चिम बंगाल जा रही यात्री बस पुल से नीचे गिर गई। दुर्घटना में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।
एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है। बस में सवार ज्यादातर यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता जा रही बस ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार की शाम पुल से गिर गई। हादसे में एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल पर हुई।