Home » अदालत ने वैभव पांड्या की पुलिस रिमांड 19 अप्रैल तक बढ़ाई, 4.3 करोड़ रुपये की ठगी का लगा है आरोप
देश

अदालत ने वैभव पांड्या की पुलिस रिमांड 19 अप्रैल तक बढ़ाई, 4.3 करोड़ रुपये की ठगी का लगा है आरोप

मुंबई । हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अदालत ने मंगलवार को वैभव पांड्या की पुलिस रिमांड 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वैभव पर पार्टनरशिप फॉर्म के जरिये हार्दिक और क्रुणाल के साथ 4.3 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है और उन्हें इस मामले में मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने आठ अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

वैभव को रिमांड पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने आगे की जांच के लिए वैभव की रिमांड बढ़ाने की अपील की। वैभव के वकील निरंजन मुंडार्गी ने ईओडब्ल्यू की मांग पर आपत्ति नहीं जताई जिसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार तक वैभव की रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया।