Home » दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म और मतांतरण का आरोप, परिवार ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी
देश राजस्थान

दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म और मतांतरण का आरोप, परिवार ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में एक 17 साल की नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर मतांतरण करवाने का मामला सामने आया है। मतांतरण करवाकर नाबालिग का मुस्लिम युवक के साथ निकाह करवाने की शिकायत पीड़िता के स्वजन ने पुलिस में की है।

पीड़िता के स्वजन ने अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पॉक्सो कानून में भी मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। रामगढ़ पुलिस उप अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। दलित समाज ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने और पीड़िता के स्वजन ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़िता के स्वजन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि नाबालिग 13 अप्रैल को अपनी पायल ठीक करवाने के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान वह रास्ते में से अचानक गायब हो गई। स्वजन ने जब नाबालिग को तलाशना शुरू किया तो पता चला कि साबिर नामक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ पीड़िता को जबरन अपने साथ लेकर गया। साबिर और उसके साथी ने पहले तो पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर जबरन निकाह भी किया। उधर, इस मामले में रामगढ़ भाजपा मंडल के नेता का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है। पुलिस को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।