रायपुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दूसरे चरण के साथ तीसरे चरण के लिए भी अभी से पूरी ताकत झोंक दी है। बस्तर में आज लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान हुआ। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। इससे पहले राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे 21 अप्रैल को कोरबा और बिलासपुर लोकसभा सीट का दौरा करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी 21 अप्रैल को 11.45 बजे को लखनऊ से रायपुर पहुंचेंगे। 12.25 बजे को राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र के कुमारदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहां से रवाना होकर 2:30 बजे कोरबा पहुंचेंगे। चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3. 50 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिलासपुर के बाद रायपुर और यहां से 5:20 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। हालांकि बीजेपी की तरफ से अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।