जांजगीर-चांपा। घर में चार्जिंग पर लगा लैपटॉप, आईपैड और एप्पल फोन की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, अमन पाल सिंह ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, 19 अप्रैल की रात वह कमरे में एप्पल का लैपटॉप, आई पैड और मोबाइल को चार्ज में लगाकर सो रहा था। कमरे का दरवाजा खुला था। सुबह उठा, तो सामान नहीं था। शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी दिनेश यादव ने मामले में दीपेश सिंह (19) निवासी वार्ड नंबर-19 और महेंद्र भुवने (19) निवासी रहस बेड़ा को उसी रात घूमते देखा गया था। पुलिस संदेहियों की तलाश कर रही थी, तभी कोरबा के रामपुर इलाके में छुपे होने की जानकारी मिली, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का सामान खटोला नहर के पास एक बैग में भरकर झाड़ियों में छुपाकर रखा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सामान को जप्त किया है। वहीं, चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।