Home » ऑपरेशन दोस्त से वतन लौटी सुषमा से पीएम ने की मुलाकात, कही ये बात…
देश

ऑपरेशन दोस्त से वतन लौटी सुषमा से पीएम ने की मुलाकात, कही ये बात…

झुंझुनूं। ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप में पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की गई सुषमा के वापस लौटते ही नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की। सुषमा के सेवा कार्य की प्रशंसा की।
बता दें तुर्की में आए भूकंप पीड़ितों के लिए ऑपरेशन दोस्त के तहत पीड़ितों की मदद के लिए टीम भारत से तुर्की गई हुईं थीं। इसमें जिले के सोलाना गांव निवासी सुषमा अपने वतन वापस लौट चुकी हैं। सुषमा के भारत लौटते ही नई दिल्ली में पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात कर उनकी प्रशंसा की। टीम में शामिल एनडीआरएफ की हेड कांस्टेबल सुषमा के लिए मोदी ने कहा कि आप अपने जुड़वां बच्चों को छोड़कर गई थीं। यह देश के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। सुषमा ने अपने दो वर्ष दो माह के दोनों जुड़वां बच्चों को दादा-दादी के पास छोड़कर खुद की जान की परवाह किए बिना तुर्की में भूकम्प पीडि़तों की मदद की। हेड कांस्टेबल सुषमा ने एएनएम का कोर्स किया है। वह तुर्की गई मेडिकल टीम में शामिल थी। इससे पहले भी कोरोना के दौरान लोगों की मदद कर कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा दी है।