Home » बंद मकान…छह युवक और फर्राटेदार अंग्रेजी, बाहर ट्रैवल्स एजेंसी का बोर्ड और अंदर… पुलिस भी दंग
उत्तर प्रदेश देश

बंद मकान…छह युवक और फर्राटेदार अंग्रेजी, बाहर ट्रैवल्स एजेंसी का बोर्ड और अंदर… पुलिस भी दंग

लखनऊ। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, कैलिफोर्निया, ऑस्ट्रेलिया के लाखों लोगों का डाटा हैक कर उनसे करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत छह लोगों को एसटीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के लोग शहर के कई नामचीन कान्वेंट स्कूलों के पढ़े हैं। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। गिरोह का सरगना गोमती नगर विस्तार में एक मकान किराए पर लेकर उसमें ट्रैवल एजेंसी के नाम पर फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करते थे।

ट्रैवल एजेंसी का रजिस्ट्रेशन भी लखीमपुर खीरी के पते पर करा रखा था। एएसपी एसटीएफ अमित कुमार नागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना सुशांत गोल्फ सिटी ओमेक्स रेजिडेंसी फ्लैट संख्या 1102 का रहने वाला चंद्रशेखर शुक्ला है। ओमेक्स आर टू, फ्लैट संख्या 1901 का युवराज वर्मा, इसके अलावा आईआईएम रोड प्रधान मैरिज हॉल के पास का रहने वाला सजल सूर्या, गोमती नगर नेहरू एंक्लेव अभ्युदय सिंह, कल्याणपुर कृष्णपुरम का प्रांजल पांडेय, जानकीपुरम सेक्टर एच का रहने वाले प्रथम तिवारी है। यह लोग विदेशों में बैठे लोगों को एंटी वायरस, माइक्रोसॉफ्ट विंडो, पेमेंट गेटवे, पे-पल, सब्सक्रिप्शन के नवीनीकरण कराने का फर्जी मैसेज भेजते थे। इसके बाद कॉल सेंटर में प्रयोग किए जाने वाले वीओआइपी और रिमोट एक्सेस एप, टीएफएन डायलर, सॉफ्ट फोन का इस्तेमाल कर ठगी करते थे।