बिश्रामपुर। बिश्रामपुर सूरजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरुवां केनापारा से विवाह समारोह में शामिल होने तेलईकछार जा रहे ग्रामीणों की आटो को तेज रफ्तार पिकप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आटो सवार आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चे घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल तीन को मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना केशवनगर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे घटित हुई। बताया गया कि गुरुवार को समीपस्थ ग्राम कुरुवां केनापारा से रजवार परिवार के करीब एक दर्जन महिला पुरुष एवं बच्चे ऑटो में सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तेलईकछार गांव जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम केशवनगर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रही अज्ञात पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो सवार जगेशिया बाई पति स्वर्गीय केश्वर राजवाड़े 48 वर्ष समेत हर्ष पिता संतोष राजवाड़े 6 वर्ष, रामधारी राजवाड़े 55 वर्ष, राधिका पति मुनेश्वर राजवाड़े, धनेश्वरी पति स्वर्गीय इंद्रार राजवाड़े, थलेश्वर पिता मुनेश्वर राजवाड़े 11 वर्ष एवं कामेश्वर राजवाड़े सभी निवासी कुरुवां केनापारा घायल हो गए।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे विश्रामपुर थाने के प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह एवं आरक्षक अखिलेश पांडेय निक्कू, अजय प्रताप राव ने तत्काल घायलों को पेट्रोलिंग वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के पक्ष गंभीर रूप से घायल एक महिला समेत एक पुरुष एवं एक बच्चे को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद पिकप वाहन चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।