Home » पहले दिन मिले 78 डाकमत पत्र, 6 मई तक अधिकारी-कर्मचारी कर सकते हैं वोटिंग
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

पहले दिन मिले 78 डाकमत पत्र, 6 मई तक अधिकारी-कर्मचारी कर सकते हैं वोटिंग

जांजगीर चांपा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल से 6 मई तक डाक मतपत्र से अधिकारी-कर्मचारी वोट कर सकते हैं। जिला ऑडिटोरियम में सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिसमें पहले दिन 78 वोट डाकमत पत्र से और सात इलेक्ट्रॉनिक रुप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लागतार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।

जांजगीर चांपा जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के अकलतरा, जांजगीर चांपा, पामगढ़, जैजैपुर (आंशिक), शक्ति (आंशिक) में सुरक्षा बल, कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट किया है। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया की आज सोमवार को कुल 78 मतपत्र का प्रयोग किया गया है। वहीं ईटीपीबीएस के माध्यम से सात डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

– 6 मई तक कर सकते है मतदान
सुरक्षा बल, कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 29 अप्रैल से 3 मई प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन ऑडिटोरियम भवन जांजगीर, जनपद के मतदान कर्मी 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर, अनिवार्य सेवा के मतदाता कर्मचारी पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में 01 मई से 3 मई तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक और जिले के छूटे हुए अन्य मतदाता 04 मई से 06 मई तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।