Home » सुबह के नाश्ते में खाएं ये चीज़, बॉडी रहेगी पूरे दिन एक्टिव
स्वास्थ्य

सुबह के नाश्ते में खाएं ये चीज़, बॉडी रहेगी पूरे दिन एक्टिव

सुबह-सुबह हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता करने से बीमारियां कोसो दूर रहेंगी। साथ ही आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगे। दरअसल, नाश्ता दिन का पहला भोजन होता है इसलिए ख़ाली पेट हमेशा हेल्‍दी भोजन करना चाहिए। सुबह उठकर सबसे पहले ढेर सारा पानी पिएँ। पानी पीने से आपकी बॉडी से गंदे टॉस्किंस आसानी से निकल जाते हैं। उसके बाद आप अपने शरीर को हेल्दी रखने के लिए पोषण से भरपूर नाश्ता करें। दिन की शुरूआत हेवी मील से नहीं बल्कि हल्केफुलके नाश्ते से करनी चाहिए। इससे आप पूरे दिन एक्टिव रहते हैं और आपको आलस भी नहीं आता है। चलिए हम आपको बताते हैं सुबह उठने के बाद आपको दिन भर ऊर्जा से भरपूर रहने के लिए किन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए?

इन चीज़ों को अपनी सुबह के नाश्ते में करें शामिल

  • बादाम खाएं: सुबहभीगे हुए बादाम खाने से सिर्फ़ दिमाग़ ही तेज नहीं होता है बल्कि आपके शरीर को भी कई फ़ायदे मिलते हैं। बादाम में कई जरूरी विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स पाये जाते हैं जो आपको सेहतमंद रखते हैं। ऐसे में दिन की शुरूआत अच्छी करनी है और ख़ुद को हेल्दी रखना है तो सुबह-सुबह बादाम खाएं। रात भर बादाम भिगोने से इसका न्यूट्रिशन वैल्यू और भी बढ़ता है। साथ ही सुबह के समय बादाम खाने से भूख भी जल्दी नहीं लगती जो मोटापे को भी कंट्रोल करती है।
  • खजूरखाएं: खजूर को गुणों की ख़ान कहा गया है। ऐसे में अगर आप दिन की शुरूआत एनर्जी के साथ करना चाहते हैं तो खजूर एक बेहतरीन विकल्प है। खजूर में मौजूद पोषक फ़ाइबर ना केवल आपको इंस्टेंट एनर्जी देते हैं बल्कि आपके पाचन तंत्र को मज़बूत कर कब्ज और अपच की समस्याओं को भी दूर करता है।
  • चिया सीड्स:छोटे से दिखने वाले चिया के बीज में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। चिया बीज शरीर के लिए जरूरी फैटी एसिड, मैग्नीशियम, आयरन और विटामिन बी से भरे होते हैं। एक चम्मच चिया बीज को रात भर पानी में भिगोएं और उन्हें सुबह खा लें। इसे स्मूदी, ताजे फलों और नाश्ते में डालकर भी खाया जा सकता है।

  • पपीता भी है फायदेमंद:सुबह-सुबह खाली पेट पपीता खाना बहुत अच्छा होता है। पपीता में क्लींजिंग गुण होते हैं और यह पेट को साफ करने में मदद करता है। पपीता स्किन के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। पपीता खाने के कम से कम एक घंटे के बाद कुछ भी खाने से बचें। खाली पेट पपीता खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी दूर होती है।