बिलासपुर। ट्रेन के माध्यम से गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके गांजा तस्कर लगातार तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर एक आरोपी को रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने पकड़ा है। आरोपी से 10 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी क्राइम टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में रात्रि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4, 5 रायपुर छोर पर एक व्यक्ति कल्पेश पाटिल पिता सुरेश गोरख पाटिल 26 वर्ष निवासी धुली मुंबई को पकड़ा। आरेपी प्लेटफार्म नंबर 4, 5 पर बैठा हुआ था। पूछताछ करने पर अपने आपको मुंबई पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में होना बताया। जवाब सही नहीं मिलने पर उसके बैग की तलाशी ली गई। जिसमें 10 किलोग्राम गांजा कीमत 200000 रूपए मिला।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से मुंबई ले जा रहा था। जिसे पकड़कर बिलासपुर थाना जीआरपी को सुपुर्द किया, जहां धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में बिलासपुर प्रभारी सउनि भोला नाथ मिश्रा स्टाफ एवं जीआरपी एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर, सौरभ नगवासी का विशेष योगदान रहा।