मस्तूरी। एक मुर्गी व्यवसायी से 11 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। मुर्गी के 20 हजार चूजे की रकम विभिन्न बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर चूजों की सप्लाई नहीं की गई। तब व्यवसायी को ठगी का एहसास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसान परसदा निवासी गौरीशंकर भास्कर एग्रो सेंटर के नाम से मुर्गी पालन का व्यवसाय करते हैं, जो कृष्णा हेचरी एंड ब्रीडिंग फार्म झांरखंड से चूजा खरीदते हैं। इस बार भी उन्होंने संजीत मान पिता सुरेंद्र मान निवासी करनाल हरियाणा से फोन पर संपर्क कर चूजा खरीदने का आर्डर दिया और 20 हजार चूजों के लिए अलग-अलग बैंक एकाउंट में 11 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन काफी समय बाद भी चूजों की डिलीवरी नहीं की गई, जिसके बाद फोन करने पर जल्द डिलीवरी का हवाला दिया जाता रहा, इसी दौरान आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया, जिससे परेशान व्यवसायी ने धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले में प्रार्थी ने कंपनी के एमडी मोहित मान से भी संपर्क किया, जिसने भी उन्हें गुमराज किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने संजीत मान के खिलाफ 34, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।