Home » Rakhi Sawant ने जेल में बंद पति Adil khan durrani के लिए हाथ उठा कर मांगी दुआ, कहा ‘ऐ खुदा इसे नेक रास्ते पर ले आओ’
Adil khan durrani
मनोरंजन

Rakhi Sawant ने जेल में बंद पति Adil khan durrani के लिए हाथ उठा कर मांगी दुआ, कहा ‘ऐ खुदा इसे नेक रास्ते पर ले आओ’

Adil khan durraniAdil khan durrani – बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं वो अपने पति आदिल दुर्रानी और अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने अपने पति पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे बड़े आरोप लगाए हैं जिसे लेकर राखी आए दिन नए और बड़े खुलासे करती हुई दिखाई देती हैं। हाल ही उनकी एक वीडियो देखने को मिल रही हैं जिसमें वो अपने पति आदिल को लेकर दुआ मांगने की बात करते हुए नजर आ रही हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

/p>

Adil khan durrani

राखी ने मांगी दुआ

Adil khan durraniआपको बता दें कि राखी सावंत इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं इस बीच पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने यह बात कुबूल की । वीडियो की शुरुआत में वह एक गाना गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो सुबह की नमाज में हाथ उपर उठा कर आदिल के नेक रास्ते पर लोटने की दुआ मांगी उन्होंने कहा कि “ऐ खुदा मैं दिल से चाहती हूं कि आदिल सही रास्ते पर लौट आए, जेल में रहकर आदिल सुधर जाएं और उसे अपने किए पर पछतावा हो” उन्होंने आगे बोला कि “आदिल को पछतावा हो ताकि वो फिर किसी लड़की के साथ ऐसा न करे”

वीडियो के आखिर में राखी ने यह बात कही कि उनका आदिल के उपर से विश्वास उठ चुका है और फिर भी वो उसके लिए दुआ ही कर रही हैं। यहां आपको बता दें कि राखी सावंत के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से आदिल दुर्रानी इन दिनों जेल में हैं।

कुछ ही समय पहले रचाई थी शादी

यहां यह जान लेना जरूरी है कि राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ कुछ ही दिनों पहले शादी की थी इसके बाद राखी सावंत के धर्म परिवर्तन की खबरें भी सामने आ रही थी हालांकि इसे लेकर वह लंबे समय से ट्रॉलर्स के निशाने पर भी थीं। अब राखी ने आदिल पर धोखा देने, मार पिटाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई है इसके बाद से लगातार आदिल दुर्रानी पुलिस कस्टडी में हैं।